Ex-Pakistan pacer Yasir Arafat remembered an instance when Dravid was present at the same venue where Arafat was playing cricket in England's T20 Blast competition in 2014. Arafat remembered an instance when Dravid was present at the same venue where Arafat was playing cricket in England's T20 Blast competition in 2014.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज भले ही क्रिकेट बंद है, दोनों देशों के बीच 2008 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई, बॉर्डर पर तनाव की स्थिती की वजह से क्रिकेट बंद है दोनों देश आईसीसी के इवेंट्स में ही साथ नजर आते हैं, लेकिन दोनों के बॉर्डर में रहने वाले तनाव खिलाड़ियों के बीच नहीं है, कई मौकों पर देखा गया है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं और बताते हैं कैसे एक दुसरे की मदद करते हैं। अब Rahul Dravid से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Yasir Arafat ने सुनाया है।
#RahulDravid #YasirArafat #Youtube